वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 500 ग्राम अवैध अफीम व 460 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में बुधवार को एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल व पुलिस जाप्ता कानि. राकेश कुमार, सुनिल कुमार, उम्मेदसिंह व राजेन्द्र के साथ थाना क्षेत्र में गश्त करता हुआ मंगलवाड चितौडगढ हाईवे रोड ब्रीज के नीचे पहुंचे, जहां एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम जयपुर जिले के बिलौची थाना दौलतपुरा निवासी 30 वर्षीय शंकरलाल पुत्र रामनाथ जाट होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जेशुदा बैग से 500 ग्राम अवैध अफीम व 460 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया जाकर आरोपी शंकर लाल को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।