वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को डीओआईटी जनसुनवाई कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 मामलों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, मकान के पट्टे, पेंशन चालू कराने, वेतन भुगतान, मुआवजा दिलाने, भूमि विवाद, नई ग्राम पंचायत गठन, पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
लंबित मामलों की समीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “संपर्क पोर्टल” पर 30, 60 और 90 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों की समीक्षा की। संबंधित विभागों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, नगर विकास न्यास के सचिव कैलाश गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, आयुक्त नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ताराचंद गुप्ता, उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. शंकर लाल जाट, उपनिदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।