वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिंदू नव वर्ष को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष स्वागत आयोजन समिति द्वारा 28 से 30 मार्च तक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रभात फेरियां, शोभायात्रा, मातृ शक्ति वाहन रैली, कवि सम्मेलन, प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक अभिषेक मूंदड़ा रुद ने बताया कि गुरुवार 30 मार्च को हिंदू नव वर्ष समारोह के संबंध में सर्व हिंदू समाज व समस्त सामाजिक संगठनों एवं विविध संगठन व संस्थाओं की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 20 मार्च को दोपहर 3 बजे श्रीनाथ गार्डन में होगी। जिसमें तीन दिवसीय आयोजन को भव्यतम एवं सफल बनाने व कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएंगे।