Invalid slider ID or alias.

सिरोही-शीतला माता व्यवस्था एवं महोत्सव समिति बैठक हुई। 

 

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। पुरानी होलसेल बड़ी सब्जी मंडी आबू रोड शीतला सप्तमी महोत्सव पर भव्य भजन संध्या 20 मार्च को प्रातः भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आबू रोड शीतला सप्तमी महोत्सव के उपलक्ष में प्राचीन शीतला माता मंदिर प्रांगण में 20 मार्च गुरुवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।  कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महोत्सव समिति के सदस्यो ने बताया कि कार्यक्रम में प्राप्त है 10 बजे स्थानीय शांतिनाथ गेस्ट हाउस पारसी चाल से स्वर्गीय  विमल स्वरूप घिसालाल जैन परिवार के द्वारा माता जी की ध्वजा की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य बाजार से होती हुई स्थानीय शीतला माता मंदिर पर आएगी उसके बाद पूजा अर्चना और धूमधाम के साथ 12.39 पर माता जी के  चलाई जाएगी इसके बाद दोपहर 1 बजे माताजी का अभिषेक किया जाएगा शाम को 6 बजे से रात्रि 2 बजे तक माताजी की श्रृंगार दर्शन खुले रहेंगे इसी दौरान रात्रि 8 बजे माताजी की महाआरती स्व रमेश चंद्र विट्ठल लाल गोयल परिवार की ओर से की जाएगी साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन माताजी के जागरण के रूप में रखा गया है जिसमें विष्णु परिहार मंदसौर से एवं हर्षिता कनोदिया इंदौर से जगदीश आचार्य एंड आर्केस्ट्रा पार्टी के नेतृत्व में अपने भजनों को प्रस्तुत करेंगे इस दौरान माताजी की आकर्षक दुर्गा एवं पहाड़ों वाली माता की झांकियां एवं ब्रज की होली का आयोजन भी रखा गया है शीतला सप्तमी बासौड़ा शुक्रवार 21 मार्च 2025 का होगा शीतला माता व्यवस्था समिति ने अपने 32 वे महोत्सव कार्यक्रम को सफल एवं सुंदर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की कमेटी का गठन किया है जिससे महोत्सव को सुंदर एवं सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

Don`t copy text!