Invalid slider ID or alias.

आकोला मे 2 लाख लीटर की क्षमता की उच्च जलाशय (टांकियों ) का निर्माण जल्द आरंभ का आश्वासन दिया।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।

आकोला। विधायक अर्जुनलाल जीनगर द्वारा विधानसभा मे प्रश्न काल के दौरान भादसोड़ा, आकोला, पहुना की (उच्च जलाशय ) जर्ज़र टंकियां का मुद्दा सदन मे उठाया।
इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री द्वारा आकोला मे 2 लाख, लीटर की क्षमता की उच्च जलाशय (टांकियों) का निर्माण जल्द आरंभ हो जाने का आश्वासन दिया।
आकोला के भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम लाल सेन, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल साहु सहित कार्यकर्ताओं व आकोला के समस्त नागरिकों ने विधायक अर्जुन लाल जीनगर का आभार जताया। वही आकोला को पूर्व में भी आकोला से फलासिया आकोला बाईपास सड़क 22 करोड़ एवं हस्त छपाई के लिए 5 करोड राशि स्वीकृत करवा कर बहुत बड़ी सौगात दी है। साथ ही विधायक जीनगर ने विश्वास दिलाया कि अगले बजट में आकोला नगर पालिका में कॉलेज खोलने का भी भरोसा दिलाया।

Don`t copy text!