वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अरनिया पंथ के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई समय से अरनिया पंथ की रेलवे फाटक एक डेढ़ घंटे से ज्यादा बंद रहती है और फाटक के गेट मेन को बोला जाए तो वो ओर संबंधित स्टेशन मास्टर द्वारा भी कोई सन्तुष्टिप्रद जवाब नही दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने यहाँ आरओबी बनाने की भी कई बार मांग कि लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार शाम को कर्मचारियों द्वारा फाटक बंद थी ओर गाड़ी को रेलवे लाइन पर खड़ी कर रखी थी जबकि इधर से ट्रेन भी आने वाली थी गांव वालों ने पूछा तो कर्मचारी बत्तमीजी पर उतर आए और कहने लगे हम रेलवे कर्मचारी है किसी से नहीं डरते है, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया तो वीडियो बनाने पर भी गांव वालों को डराया धमकाया गया ओर ग्रामीणों के एतराज के बाद आनन फानन में फाटक खोल गाड़ी को बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जब एक मोटरसाइकिल भी फाटक बंद के बाद निकलती है तो ये ग्रामीणों को डराते ओर बत्तमीजी पर उतर जाते है लेकिन ये खुद नियमो को ताक में रखकर इस तरह से कर रहे जिन्हें कोई कहने वाला नही, ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है।