वीरधरा कि खबर का असर…. खबर लगी तो प्रसासन ने दिखाई तत्परता, खिलाड़ियों को फिर मिला शंभूपुरा का खेल मैदान।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा पंचायत मुख्यालय पर राजकीय विद्यालय का खेल मैदान जिसपर स्थानीय सरपँच ने अपनी ठेकेदारी का निर्माण सामग्री डालकर पिछले करीब 5 साल से कब्जा जमाए हुए था, ग्रामीणों व खेलप्रेमियों ने कई बार सरपँच अजय चौधरी को मैदान खाली करने का आग्रह किया लेकिन तानाशाही के चलते खाली करने के बजाय पूरे मैदान में निर्माण सामग्री और गाड़िया खड़ी कर मैदान को अस्त व्यस्त कर दिया, जिस पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद बीडियो समुन्द्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त शंभूपुरा खेल मैदान में मोके पर पहुचे ओर सरपँच अजय चौधरी को भी मौके पर बुलाकर जेसीबी की सहायता से पूरा खेल मैदान तुरन्त साफ करवाया, जिससे बाद ग्रामीणों ओर खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए जिला कलेक्टर, बीडीओ ओर मीडिया का आभार जताया।
इस दौरान बीडियो के साथ पंचायत समिति एईएन भरत व्यास भी साथ मे मौजूद रहे।इन्होंने ये कहा चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति बीडियो समुन्द्र सिंह ने बताया कि समाचार पत्रों में खबर देखने के बाद जिला कलेक्टर के सुपरविजन में मोके पर पहुचा ओर स्थानीय सरपँच को मौके पर बुलाकर मैदान साफ करवा खिलाड़ियों को सुपुर्द करवाया, साथ ही आगे से यहाँ किसी प्रकार की निर्माण सामग्री नही डालने हेतु निर्देशित किया।शंभूपुरा ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने कहा कि पिछले करीब 5 सालों से सरपँच पूरे खेल मैदान पर कब्जा जमाए बैठा था, जिससे यहाँ होने वाले टूर्नामेंट भी पिछले 5 सालों से नही हो पा रहे थे, ना ही बच्चे व खिलाड़ी खेल पा रहे थे अब यहाँ फिर से बच्चों को खेल मैदान मिल गया है और टूर्नामेंट भी हो सकेंगे।