Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-आमेट में रोड शो में लोगों को बताए मिलेड्स के फायदे।

वीरधरा न्यूज़।आमेट@ श्री पवन वैष्णव।

 

आमेट। आमेट पंचायत समिति में समृद्ध विरासत संभावना के चलते ब्लॉक स्तरीय मिलेट्स रोड शो 2025 के लिए मिलेट्स रथ को विकास अधिकारी गुलाब गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी उगराज सिंह व घनश्याम सिंह, तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल ट्रेलर ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मिलेट्स में बाजरा, ज्वार, सावा, लिटिल मिलेट कोदो मिलेट की खेती करने के लिए बताया जाएगा। राजस्थान मिलेट्स पोषण का खजाना है मिलेट्स खाने से हृदय रोग से बचाव मधुमेह से बचाव एवं मोटापा से बचाव होता हैं। राजस्थान में बाजरा, ज्वार की खेती के लिए अनुकूल जलवायु है एवं मिलेट्स के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है तथा बाजरा ज्वार में कीट बीमारियों का प्रकोप भी अपेक्षाकृत कम होता हैं। कम उर्वरक भूमि पर भी खेती संभव हैं। पशुधन के लिए चारा उपलब्धता एवं मिलेट्स की जल्दी बढवार से पर्यावरण पर कम दबाव होता है एवं मिलेट्स की खेती से आय भी बढ़ती हैं।
सहायक कृषि अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत, कृषि पर्यवेक्षक मनीष कासोटिया ने रोड शो में मिलेट्स बोने के लिए जानकारी दी।

Don`t copy text!