वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तोड़गढ़।विश्व की सबसे बड़ी लीग आई पी एल की तर्ज पर इस वर्ष भी अरनियापंथ में ए पी एल के आयोजन की तैयारी प्रारंभ हो गई है।
न्यू फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा सावा मण्ड़ल अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया की इस वर्ष आयोजन रात्रि कालीन होगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें रॉयल टाइगर केसरपुरा (नारायण लाल जाट) श्री लखदातार अरनियापंथ (ध्रुव सालवी) लीलन एक्सप्रेस अरनियापंथ (प्रमोद वैष्णव) छावा इलेवन शंभूपुरा (निखिल मराठा) एन टी सी शंभूपुरा (राजकुमार सुथार) यंग फाइटर्स ओरडी (लखन चौधरी) किंग्स इलेवन अरनियापंथ (अरनियापंथ) श्रीराम सामरी (देवीलाल गुर्जर) भाग ले रही है। प्रतियोगिता में 1 अप्रैल 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा आयोजन समिति द्वारा 13 तारीख को रजिस्ट्रेशन करवाए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी। 15 तारीख को ट्राईल रखी जाएगी 20 अप्रैल को खिलाड़ियों की नीलामी होगी और 5 मई 2025 से रात्रिकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।
इस लीग में अरनियापंथ, शंभूपुरा, सहनवा, सामरी एवं जालमपुरा पंचायत के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे प्रत्येक वर्ष एक-एक पंचायत को इस लीग के साथ जोड़ा जा रहा है। बैठक के अंदर प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। बैठक में न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष धर्मेश चौधरी ने का आभार व्यक्त किया।