Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मंगलवाड थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। 5 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 05 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में दिनांक 17 मार्च 2025 को थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ते के सर्कल गश्त करते हुए निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर, मेवाड भोजनालय के सामने सरहद लख्मीपुरा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ता व बोलेरो सरकारी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम श्यामलाल पिता लादुराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी जम्भेश्वर नगर, केतु मंदा थाना बालेसर जिला जोधपुर होना बताया। जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जेशुदा बैग से कुल वजन 5 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम जब्त किया जाकर अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

Don`t copy text!