वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को और अधिक सशक्त तथा जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर आलोक रंजन 20 मार्च (गुरुवार) को भदेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लेसवा में रात्रि चौपाल और जनसुनवाई का आयोजन करेंगे।
प्रभारी अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि इस रात्रि चौपाल में समस्त जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यहां आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और जरूरतमंद लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे।