वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कपासन।रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग अचेत अवस्था में मिला।
स्टेशन अधीक्षक दिनेश मीणा को प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर पड़े बुजुर्ग की सूचना मिली।बुजुर्ग के पास कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले।पेंट शर्ट पहने इस व्यक्ति की उम्र लगभग 70 वर्ष आंकी गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें स्थानीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। रेलवे पुलिस ने मवाली और उदयपुर पुलिस को सूचित कर दिया है।