Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-टेंट व लाईट व्यवसायों ने मनाया होली मिलन समारोह।

 

वीरधरा न्यूज़।आमेट@ श्री पवन वैष्णव।

आमेट। श्री जयसिंह श्याम टेंट लाईट डेकोरेशन संगठन का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।
अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया की प्रतिवर्ष जयसिंह श्याम टेंट लाईट साउण्ड केटर्स बर्तन व प्लावर किराया व्यवसाय संघ का होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार नगर की श्री नाकोड़ा फेमिली रिसोर्ट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक वार्षिक बैठक रखी जिसमें संगठन से वंचित व्यापारियों को जोड़ा जाए व संगठन द्वारा वर्ष भर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा कि गई। व संगठन को मजबुत बनाने पर जोर दिया गया। तत्पश्चात सभी व्यापारियों ने एक दूसरे के गुलाल लगा होली खेल बधाई दी।
इस दौरान अध्यक्ष प्रताप सिंह उपाध्यक्ष ,रतन लाल भोई, सचिव रतन लाल बागवान, कोषाध्यक्ष आशिष गेलड़ा, सुचना मंत्री जगदीश सालवी, प्रेम दास वैष्णव संगठन मंत्री पूरण सिंह किशनपुरिया, जवान सिंह, संचालन मुकेश लोहार और कन्हैया लाल जिलोला ने किया।
इस दौरान जगदीश जैन, विजय सिंह पंवार, मांगीलाल भोई, दौलत सिंह, नटवर सिंह, ओमप्रकाश भोई, जगदीश सिंह,रमेश चंद्र सेठ, बालू लाल भोई, मनोहर लाल, राधेश्याम भोई राहुल भोई सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!