Invalid slider ID or alias.

आकोला-जाशमा में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्मान समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।

आकोला। जाशमा के शनि महाराज मंदिर प्रांगण में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 का तहसील स्तरीय सम्मान समारोह प्राचार्य मुकेश चंद्र सुखवाल की अध्यक्षता एवं पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी शांतिलाल जागेटिया के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। सभी उपस्थित अतिथियों का उत्कर्ष विद्या मंदिर के संचालक एवं अखिल भारतीय गायत्री परिवार के शांतिलाल जाट ने ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कानड़खेड़ा प्राचार्य मुश्ताक अहमद शाह ने जीवन जीने की कला को ही भारतीय संस्कृति बताया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के दिनेश चंद्र दाधीच ने उक्त परीक्षा का परिचय देते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गायत्री परिवार के आह्वान’ हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा’ पर प्रकाश डाला। चोरवडी प्रधानाचार्य कन्हैया लाल मेनारिया ने भारतीय संस्कृति के नैतिक मूल्य जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक टॉपर हर्षिता खटीक कानड़खेड़ा कक्षा 12, चंचल गुर्जर लुनेरा कक्षा 11, फतेहराज सिंह निलोद कक्षा 10, केसर माली आकोला कक्षा 9 सहित 24 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुरला प्रधानाचार्य अशोक कुमार रेगर ने प्रेरणा गीत ‘घर-घर अलख जगायेंगे’ के माध्यम से सभी पारितोषिक प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने जीवन लक्ष्य की ओर प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांतिलाल जागेटिया ने भारतीय संस्कृति परीक्षा के विकास यात्रा को प्रस्तुत करते हुए सभी के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रतन जाट, उसरोल प्राचार्य सूरजमल, काना खेड़ा गोपाल जोशी, गुंदली गोवर्धन लाल, लुनेरा हरिराम, लादू लाल, रामलाल, मांगीलाल, शनिमहारज के पुजारी भेरू पूरी, मुरली वैष्णव, गोपाल प्रजापत, ओमप्रकाश खटीक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरेश चंद्र जाट कोषाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुखवाल ने सभी पारितोषिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उत्कर्ष विद्या मंदिर के कक्षा 8 के छात्रों को विदाई में शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर शर्मा द्वारा किया गया

Don`t copy text!