वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिले सहित प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार गोयल ने स्वास्थ्य भवन से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली स्वास्थ्य भवन से, जिला अस्पताल, भैरू दरवाज़ा व मुख्य बाजार से आमजन को नारे और पोस्टर्स के माध्यम से जागरूक करते हुए निकली।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, प्रिंसीपल सैयद बालिग अहमद, बीएससी नर्सिंग व एएनएम ट्रेंनिग सेंटर के छात्र छात्राएं व कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।