वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़।प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस, मण्डल कांग्रेस, ग्राम पंचायत कांग्रेस तथा बूथ कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी के कार्यों को गति प्रदान करने एवं संगठनात्मक गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के नियुक्त समन्वयक मुख्य वक्ता संदीप पुरोहित ने अपने प्रभार क्षेत्र में बैठक लेकर कार्यकर्ताओ को संबोधन करते हुए कहा की बिना कारण बैठकों में नही आने एवं पार्टी को नुकसान करने वाले कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो की हाजिरी लेने आया हु निष्क्रिय पदाधिकारी के कांग्रेस में कोई जगह नहीं है पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की भावना को लेकर कड़े फैसले लेने आया हूं इसको लेकर पार्टी में रहकर पार्टी से गद्दारी करने वाले नेताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नही है, आगामी दिनों में मंडल स्तर एवं वार्ड स्तर तक बैठको का दौर चलेगा।
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने अपने संबोधन में कहा की चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता मजबूत है इनके मंशा अनुरूप इनकी भावना को प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को पहुंचाए, चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास की कोई कमी नहीं रखी जो मांगा वो दिया। संगठन में युवाओं को ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष बनाया आज कार्यकर्ताओ ने अपनी पीड़ा आपके सामने रखी है आपको कड़े फैसले लेकर राहुल गांधी की गुजरात के व्यक्तव को साबित करने की शुरुवात आपके प्रभाव क्षेत्र से हो ऐसी भावना कार्यकर्ता रखता है।
जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने कहा है कि जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित बैठक में मुख्य तौर पर कहा गया कि पार्टी में गुटबाजी एवं पार्टी को बदनाम कर नुकसान पहुंचाने वाले निष्क्रिय पदाधिकारी को बाहर करने के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व फैसला ले चुका है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगामी दिनों में पार्टी के संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए कड़े फैसले लिए जाएंगे।
बैठक में कही वक्ताओं ने पार्टी में रहकर दगाबाजी करने वाले नेताओं को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर अपनी पीड़ा जाहिर की है इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा प्रदेश सचिव रणजीत लोट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, उप सभापति कैलाश पंवार, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल, मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल, मोहन सिंह भाटी, दिनेश सोनी, अर्जुन रायका, महावीर सिंह डेलवास, कालूलाल जाट, विजय चौधरी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवर लाल धाकड़, पूर्व प्रधान पुष्पा जाट सेवादल जिला अध्यक्ष गौतम विजयवर्गीय, एनएसयूआई अध्यक्ष कविश शर्मा, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, संगठन महामंत्री महेश काकानी, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह चौहान मंचासिन रहे। पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट जिला महामंत्री अहसान पठान, जिला प्रवक्ता ललिता रैगर, रामलाल धाकड़, उप सरपंच गोरीलाल गुर्जर, एससी प्रकोष्ठ के विनोद धोबी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकरम हुसैन ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गोविन्द शर्मा, प्रमोद तंवर, शंकर सेन, बृजमोहन सिंह राव, कमल गुर्जर, नवनीत चड्डा, शंभुलाल प्रजापत, नवरतन जीनगर सहित बड़ी संख्या में जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।