Invalid slider ID or alias.

कपासन कस्बे में हुई नगदी व डीजे मशीन चोरी का पर्दाफाश। दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल डीजे मशीन व एक लाख 95 हजार की नगदी बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। गत दिवस कपासन कस्बे में हुई नगदी व डीजे मशीन चोरी का खुलासा करते हुए कपासन थाना पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल डीजे मशीन व एक लाख 95 हजार की नगद राशि बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में काम में ली इक्को कार को जब्त किया हैं। घटना के मुख्य आरोपी मुकेश तेली के खिलाफ पूर्व में चोरी के 20 आपराधिक प्रकरण विभीन्न थानों में दर्ज हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि भूपालसागर थाने के जाशमा निवासी मुकेश कुमार पुत्र लालुराम माली ने थाना कपासन पर दी रिपोर्ट में बताया कि 20 फ़रवरी को राजीव नगर कपासन में उसके स्पेयर पार्ट के गोदाम में आलमारी में कागजात व दो लाख 43 हजार रुपये व साने के जेवरात रखे हुए थे जो अज्ञात बदमाशान गोदाम की आलमारी का ताला तोड नगदी व जेवरात चुरा कर ले गये, उसी रात को मोहम्मद हनीफ की डीजे साउन्ड की दुकान से दुकान का ताला तोड डीजे मशीन चोरी कर ले गये। उक्त घटना पर थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिले में हुई चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उक्त घटना का खुलासा करने के लिए एएसपी चित्तौडगढ सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजीराम यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतनसिंह पुलिस निरिक्षक व साईबर सैल की संयुक्त टीम गठीत की गई। गठीत टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा व साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास से लेकर पुरे रूट के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर देख कर एवं विश्लेषण कर आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त कर नाकाबंदी करा दोनों आरोपियों भदेसर थाने के बानसेन निवासी मुकेश पुत्र प्रभुलाल तेली व गणपत पुत्र शर्मा कन्जर को मय इक्को कार, डीजे साउण्ड मशीन सहित डिटेन किये। जिनको पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी का माल 1 लाख 95 हजार नगद व डीजे मशीन बरामद किया गया। उक्त आरोपियों द्वारा थाना कपासन के अलावा, गुजरात में अन्य चोरी की वारदात करना कबुल किया। मुख्य आरोपी मुकेश तेली चोरी का आदतन अपराधी होकर उसके खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले सहित भीलवाड़ा, राजसमन्द व एमपी के नीमच में चोरी के करीब 20 प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपियो का तरिका वारदात:

आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पॉईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से इक्कों कार से जाकर वारदात को अंजाम देना।

Don`t copy text!