वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।क्षेत्रीय मीणा समाज श्योपुर का होली मिलन कार्यक्रम मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन रामनिवास रावत तथा राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस कुंजीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय मीणा समाज श्योपुर के अध्यक्ष तुलसी नारायण मीणा सोंठवा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समाज के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा कि समाज के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे। साथ ही राजस्थान से पधारे अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई पर ध्यान दें उनको कर्मचारी अधिकारी बनाएं समाज भी मजबूत होगा और दहेज जैसी बुराई से भी मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में आईएएस कुंजीलाल मीणा अपनी धर्मपत्नी उर्मिला मीणा व पुत्र के साथ सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मिनेष भगवान के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर तथा समाज जनों को होली के निमित्त गुलाल टीका लगाकर की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बद्री प्रसाश्रीशावत पच्चीपुरा वालों की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर राजेन्द्र मीणा पच्चीपुरा व शशि भूषण मीणा पच्चीपुरा द्वारा दो लाख रुपए की राशि अपने स्वर्गीय पिता पूर्व विधायक बद्री प्रसाद रावत पच्चीपुरा वालों की स्मृति में छात्रावास में एक कक्ष निर्माण के लिए दान देने की घोषणा की गई।
इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एल आर मीणा द्वारा एक लाख रुपए की राशि छात्रावास के विकास हेतु देने की घोषणा की।
दोनों दानदाताओं का समाज के अध्यक्ष तुलसी नारायण रावत द्वारा माला पहनाकर व साफा बांधकर समाज की और से अभिनंदन आभार प्रकट किया कार्यक्रम में पधारने से पूर्व पधारे अतिथियों का स्वागत सवाईमाधोपुर से लेकर श्योपुर तक जगह जगह फूल-मालाएं पहनाकर और आतिशबाजी चलाकर किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सेंकड़ों की संख्या में मीणा समाज बंधुओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों ने सलापुरा स्थित मीणा छात्रावास भवन का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित छात्रों व छात्रावास संचालन समिति से जुड़े समाज के कर्मचारी बंधुओं से मुलाकात की। छात्रावास पहुंचने पर समिति की और से पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा अभी तक समाज के सहयोग से छात्रावास संचालन व परिसर विकास की दृष्टि से किये जा रहे प्रयासों की तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी अतिथियों को प्रदान की गई।