Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम मीणा का किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हरिराम मीणा का रविवार को पहली बार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने के बाद गांव में आने पर होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम मीणा मित्रपुरा के समीपवर्ती पिपलदा गांव के रहने वाले हैं जिनको सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिसके बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
रामकेश मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस उपाधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर फूल माला एवं डीजे के साथ गांव में भव्य स्वागत सम्मान किया जो कि अपने कर्तव्य के प्रति अडिग दबंग पुलिस अधिकारी की छवि रखने वाले अधिकारी हैं।
उल्लेखनीय है कि उनकी बेटी कल्पना मीणा भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर करौली जिले में ही पद स्थापित है। ओर अपनी सेवाएं दे रही है। जिससे गांव एवं क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली।
कार्यक्रम में मित्रपुरा थानाधिकारी नरेश पोसवाल, दामोदर बिंदल, पुर्व उप सरपंच नरेन्द्र सिंह राजावत, प्रेम देवी मीणा प्रशासक, कालूराम मीणा पंचायत समिति सदस्य सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।

Don`t copy text!