वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र के सेगवा गांव में एक युवक और युवती के शव एक पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, जो प्रेम संबंध से जुड़ा हो सकता है।
मंडफिया थाना प्रभारी गोकुल डांगी के अनुसार सेगवा गांव में मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर दो शव लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को नीचे उतारा। मृतक युवक की पहचान मध्य प्रदेश के मंदसौर कमालपुरा निवासी कमलेश पुत्र परसराम माली के रूप में हुई, जबकि मृतका युवती की पहचान कमालपुरा निवासी ही पायल भील के रूप में हुई, जो विवाहित थी।
पुलिस ने बताया कि कमलेश के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन से उसके परिवार को सूचित किया गया। परिवार ने बताया कि कमलेश अविवाहित था। युवती के परिवार ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने मायके से निकली थी और संभवतः कमलेश से संपर्क कर मंडफिया आई थी। पुलिस को कमलेश की जेब से एक पर्ची मिली है, जिससे पता चलता है कि दोनों सांवलियाजी में एक होटल में ठहरे थे।
दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को पहचानने से इनकार किया है, लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद दोबारा पूछताछ करेगी। पुलिस ने यह भी बताया कि कमलेश के परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर देखकर युवती के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। कमलेश की जेब से कृष्णा होटल की एक पर्ची भी मिली है, जिसमें 500 रुपये के अग्रिम भुगतान का उल्लेख है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।