Invalid slider ID or alias.

महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में संचेती परिवार ने जीवदया कर पुण्यतिथि मनाई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।जीवदया सेवा प्रकल्प की श्रंखला के तहत रविवार को स्व संतोष कंवर धर्मपत्नी स्व अमर सिंह संजेती की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर संजेती परिवार के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ द्वारा जीवदया के कुछ कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के तहत पन्नाधाय पार्क, खातर महल, गांधी चौक कबूतर खाना एवं खरडीया महादेव में पक्षियों के लिए दाने एवं गंभीरी नदी की मछलियों के लिए सूखे आहार की व्यवस्था की गई। साथ ही गांधीनगर स्थित गौशाला में गायों के लिए चारा वितरण किया गया।
तत्पश्चात सांवलिया चिकित्सालय स्थित भोजनशाला में 90 मरीजों के परिचारकों के लिए खाने का प्रबंध किया गया।
सेवा प्रकल्प में संजेती परिवार के वीर अभय सिंह, वीर राजेंद्र, वीर सुनील, अमित, अभिनव, अर्णव, सुमन, प्रेक्षा, अंजलि, कृति, काव्या, वीर सीएम रांका, वीर राकेश पटवारी एवं महावीर इंटरनेशनल के प्रकल्प प्रभारी वीर मदन तलेसरा, वीर इंद्रमल लोढ़ा, वीर अर्जुन लोढ़ा, वीर पारस पोखरना, वीर लक्ष्मीलाल चंडालिया, वीर अनिल पोखरना, एवं वीर रतन बोहरा ने भाग लिया।
महावीर इंटरनेशनल ने स्व संतोष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संजेती परिवार का इस पुनीत कार्य हेतु जीव दया प्रकल्प चुनने एवं इस निमित महावीर इंटरनेशनल का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!