वीरधरा न्युज। बिनोता @ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के चारभुजा मंदिर पातेश्वर महादेव मंदिर पर खेड़ापति बालाजी पर कलश स्थापना एवं बंकटेश्वर महादेव मंदिर पर ध्वजादंड स्थापना कार्यक्रम सात अप्रैल से 14 अप्रैल तक विधि विधान पूर्वक होगा। चारभुजा कलश सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव के प्रमुख मंदिर ठाकुर चारभुजा नाथ मंदिर परिसर पर होने वाले पंच कुंडिया महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। महादेव मंदिर पर कलश स्थापना को लेकर मंदिर 31 फिट ऊंचा शिखर बनाने का कार्य प्रगति पर हे महादेव मंदिर पर शिखर बनाकर 14 अप्रैल को कलश स्थापना की जाएगी। चारभुजा कलश सेवा समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होंगे पंचकुंडीय महायज्ञ व्यास पीठासीन शास्त्री पंडित उमेश कुमार शर्मा जीरण वालो के सानिध्य में सभी अनुष्ठान हवन पूजन भागवत कथा कार्यक्रम होगा।