Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चार साल पहले पिकअप चोरी में वांछित आरोपी एमपी के दलौदा से गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेडा थाना क्षेत्र से चार साल पहले हुई पिकअप चोरी के मामले में वांछित आरोपी पुष्कर धाकड़ को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एमपी के दलौदा मंदसौर से गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की तलाश कर गिरफ्तारी किये जाने के क्रम में त्योहार के मद्देनजर अपराधी अपने घर पर आने की संभावना के तहत एएसपी सरिता सिंह डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन एवं थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार,  कानि राकेश व हेमंत द्वारा 16 अक्टूबर 2021 को निम्बाहेड़ा में पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित निलेश कुमार माहेश्वरी की दुकान से उनकी पिकअप चोरी के मामले में वांछित नामजद आरोपी एमपी के फतेहगढ़ थाना दलौदा जिला मंदसौर निवासी पुष्कर लाल धाकड़ पुत्र श्यामलाल धाकड़ की तलाश की जा रही थी। एएसआई सूरज कुमार को सूचना मिली कि पुष्कर धाकड़ जो इंदौर में रह कर वहीं कार्य करता है और अपने फतेहगढ़ स्थित गांव में आएगा। सूचना विश्वशनीय होने से पुलिस बल तुरंत रवाना होकर वांछित पुष्कर धाकड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाश में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार का सहयोग रहा।

Don`t copy text!