वीरधरा न्यूज़।आमेट@श्री पवन वैष्णव।
आमेट। उपखंड पर आज राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा राजसमंद ने आज कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के निज निवास आगारिया हवेली पहुंच कर होली की शुभकामनाएं रंग गुलाल अबीर लगाकर दी।
प्रदेश संरक्षक मोहनलाल सांगावास ने इस दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को भील समाज की आवाज़ विधान सभा में बिजली कनेक्शन मे छूट, आरक्षण मे कोटे में से कोटा उप वर्गीकरण का मुद्दे पर विधानसभा मे भील समाज की आवाज़ बुलन्द किए जाने पर आभार प्रकट किया गया और शुभकामनाएं दी गई और कहा कि आपको भील समाज की तरफ से भजनलाल की सरकार मे अतिशीघ्र मंत्री पद मिलने की कामनाएं भी की गई।
इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद, राजसमंद जिला महासचिव कैलाश चन्द्र पसुंद, ज़िला पदाधिकारी जगदीश चन्द्र, रतन लाल, देवगढ़ तहसील सचिव रतनलाल, सरदारगढ़ तहसील उपाध्यक्ष शंकरलाल, तहसील सचिव देवीलाल, युवा अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र, आमेट तहसील सचिव भगवानलाल, राणा पूंजा मित्र मण्डल मुरडा के मीठालाल, नारायण लाल, भेरूलाल, लालू राम, किशन लाल, आगरिया सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल, वार्ड पंच बालूराम, दोवड़ा चोकला के शंकर महाराज, गोवर्धन लाल सहित कई गणमान्य नागरिक पंच पटेलों ने इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।