वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला के सदर बाजार स्थित होली थड़ा पर होली/धुलण्डी के अवसर पर वर्षों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए, परम्परा के तहत होली दहन के बाद दूसरे दिन होली दहन की राख में थोड़े कंडे ओर रख कर बेजुबान जानवरों (कुत्तों) के लिए बाटी बनाई जाती है। बाटी को ठंडी कर के पूरे कस्बें के कुतों को बाटी खिलाई जाती है। इसके पीछे जानवरों के प्रति प्रेम वात्सल्य का भाव रहता है।