वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।आज विधायक आवास पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोलीं की मासिक बैठक आयोजित की गई, बैठक मे मुख्य वक्ता बामनवास विधायक इंदिरा मीणा व बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद मीणा ने की।
मुख्य वक्ता विधायक इंदिरा मीणा ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा की संगठन की मजबूती मे बूथ की अहम भूमिका होती है, ओर सभी कार्यकर्ताओ को अपने बूथ को मजबूत करने की जरूरत है अगर हर बूथ मजबूत तो संगठन मजबूत, साथ विद्यायक मीणा ने कहा की हर परिस्थिति मे मजबूती से खड़ा रह कर परिसीमन को सही से करवाना हर कार्यकर्त्ता की नैतिक जिम्मेदारी है, ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद मीणा ने ब्लॉक मे नियमित बैठक आयोजित होने की सराहना करते हुए मण्डल अध्यक्षों को ओर अधिक मेहनत करने का आव्हान किया, इसी प्रकार बैठक को जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी, मंजूर आलम शिरवानी मण्डल अध्यक्ष दीनदयान वर्मा सलीम मिर्जा वाहिद खान गंगाधर जी मीणा लालाराम मंजूर आलम दुर्गा शंकर सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया।
इस दौरान गंगाराम मीणा रामावतार मंगल सरफराज चौधरी विश्राम मीणा शकुंतला वर्मा मुबारक खलीफा ताराचंद मीना हरगोविंद भजनलाल सीताराम जाट राजेश वर्मा अकसाम पठान आदि उपस्थित रहे।