Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-तीन दिवसीय फूलडोल मेले की तैयारियां पूर्ण भाई दोज से भरेगा मेला।

 

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

 

बोंली।प्राचीन तीन दिवसीय फूलडोल मेले की तैयारी रामशाला चौक बौंली में पूर्ण हो गई है, यह तीन दिवसीय मेला प्रतिवर्ष होली के बाद भाई दोज से भरने लगता है इस वर्ष भाई दोज एक दिन बाद रविवार को होगी। मेले में झूला, चकरी, मनिहारी, चाट, पकौड़ी, मिट्टी एवं अन्य बर्तनों की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी है। यह प्राचीन मेला रामस्नेही संप्रदाय के संतो द्वारा होली के बाद फूलडोल नाम से प्रारंभ किया था तब से ही तुलसीदास जी की गुफा के बाहर रामशाला चौक बौंली नगर में प्रतिवर्ष यह तीन दिवसीय मेला भरता आ रहा है। मेले के दौरान बौंली नगर के अलावा अन्य आसपास के ग्रामीणों से महिला, पुरुष भी कृषि के समान मनिहारी मिट्टी के बर्तन एवं अन्य खरीदारी करते हैं।

Don`t copy text!