वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।मित्रपुरा तहसील के समीपवर्ती कहीं गांवों के पंच पटेलों ने आज समाज के दानवीर एवं समाज सेवी हनुमान सिराधना के ताऊजी के तीए की बैठक में हनुमान सिराधना के द्वारा चलाई जा रही सामाजिक कु प्रथाओं को मिटाने की मुहिम की कड़ी में आज उनके निज निवास पर अपने परिवार के सभी सिराधना परिवार की तरफ से हनुमान सिराधना के आग्रह को स्वीकार करते हुए नुक्ता (मृत्युभोज) नहीं करने की बात कही हालही में सिराधना ने अपने छोटे भाई की शादी में दहेज के रूप में केवल एक रुपया एवं मलनी की पहरावनी में केवल एक बेस लेकर मिशाल पेश की थी जिससे आने वाले समय में ऐसी सामाजिक कुप्रथाओं पर अंकुश लगेगा जिसका क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया वहीं दिनभर हनुमान सिराधना के ताऊजी के तीए की बैठक के कार्यक्रम में प्रदेश के कही सामाजिक एवं वरिष्ठ लोगों ने श्रद्धांजलि दी।