Invalid slider ID or alias.

बिनोता- खाकलदेव कमेटी द्वारा चारभुजा कलश महोत्सव समिति को एक लाख का चेक सोपा।

वीरधरा न्युज। बिनोता @ श्री अनिल शर्मा।

 

बिनोता। कस्बे में चारभुजा कलश महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग राशि के स्वरूप खाकल देव विकास सेवा समिति के द्वारा चारभुजा सेवा समिति के सदस्यों को एक लाख एक सो एक रुपए का चेक सोपा।
कमेटी के सचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि खाकल धर्म शाला कार्यालय में कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र दुबे कोषाध्यक्ष जसवंत डोसी महामंत्री पुखराज चपलोत प्रकाश मूनेट गोपाल तिवारी पन्ना लाल लखारा हिम्मत सिंह शक्तावत प्रहलाद पाटीदार सहित विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति आयोजित की गई।
बैठक में चारभुजा कलश महोत्सव समिति सदस्यों के प्रतिनिधियों को एक लाख एक सो एक रुपए का महोत्सव कार्यक्रम में सहयोग हेतु चेक दिया
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Don`t copy text!