वीरधरा न्यूज़।आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
राजसमन्द। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय ट्रेनर्स मीट 17 व 18 मार्च 2025 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में होगी।
सीओ गाइड राजसमंद अभिलाषा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय ट्रेनर्स मीट में राजस्थान प्रदेश के लीडर ट्रेनर एवं सहायक लीडर ट्रेनर का समागम आगामी दो दिनों तक जयपुर के जगतपुरा में होगा। इस ट्रेनर्स मीट में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व राकेश टांक शारीरिक शिक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली स्थानीय संघ कुंभलगढ़ करेंगे।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजसमंद राकेश टांक ने बताया कि वे आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ट्रेनर्स मीट में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सत्र 2025-26 में राज्य में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा एवं क्रियान्वती, एपीआरओ द्वितीय व तृतीय तथा स्कीम आफ ट्रेनिंग में नये संशोधनों की जानकारी राज्य मुख्यालय से प्राप्त कर आगामी सत्र 2025-2026 हेतु राजसमंद जिले में आयोजित होने वाली स्काउट गाइड गतिविधियों का सुचारू रूप से आयोजन करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
टांक राज्य स्तरीय ट्रेनर्स मीट के लिए 16 मार्च 2025 को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।