Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-राम राम सा की प्राचीन धार्मिक परंपरा निभाई।

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। जिले के उपखंड बोली के ग्राम लाखनपुर में सैकड़ो वर्षों पुरानी धार्मिक परंपरा ” राम राम सा” कार्यक्रम संपन्न हुआ ग्रामीण सूरज मल वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में सभी ग्रामीण मुख्य बाजार के नरसिंह भगवान के मंदिर से इकट्ठे होकर जयकारों के साथ प्रारंभ होकर लाखनपुर खोहरी के सभी देव स्थानो पर ढोक प्रणाम करते है। सभी ग्रामीण एक दूसरे के घर के बाहर जाकर राम राम सा करते है और बाद में सभी ग्रामीण गांव की हताई पर एकत्रित होकर गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते है। कार्यक्रम में दुर्गा शंकर मिश्रा कंपाउंडर ने राम-राम व होली के बारे बताया। रिटायर्ड सूबेदार रामानंद गुर्जर ने सभी युवाओं जो गांव से बाहर रहते है उनको साल में दो बार इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। शिवराम हरषाना ने खेड़ा खूंटी बालाजी के पीपली का विवाह करवाने का प्रस्ताव रखा। रिटायर्ड प्रधानाचार्य शंभू दयाल शर्मा ने गांव के सभी नौजवानों विद्यार्थियों और युवाओं को वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही ऑनलाइन फ्राड करने से दूर रहने की अपील की। और अभिभावकों को अपने अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
ग्राम पंचायत से देवलाल गुर्जर ने फॉर्मर आईडी बनाने और खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने की जानकारी दी।अंत में राम राम सा के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Don`t copy text!