वीरधरा न्यूज़।शनिमहाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। क्षेत्र में बोरवेल में गिरे एक 7 वर्षीय बच्चे को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। मेवदा गांव के एक खेत में हुई इस घटना में बैरवा बस्ती का रहने वाला राहुल एक पुराने बोरवेल में गिर गया।
घटना उस समय हुई जब राहुल की मां मीरा बैरवा अन्य महिलाओं के साथ चने की फसल निकाल रही थीं। राहुल वहीं खेल रहा था। अचानक उसका पैर बोरवेल में फिसल गया। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई।
बच्चे के पिता बद्रीलाल तुरंत जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। एसएचओ रतन सिंह भी पुलिस टीम के साथ वहां आ गए। राहुल बोरवेल में करीब 8 से 10 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था। उसने अपने हाथ-पैर फैला रखे थे, जिससे वह और नीचे नहीं गिरा।
पुलिस और प्रशासन की मदद से जेसीबी से बोरवेल के समानांतर एक गड्डा खोदा गया। सावधानीपूर्वक बचाव अभियान चलाकर राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया। तहसीलदार मोहम्मद नासिर बेग मिर्जा आदि भी मौके पर मौजूद रहे।