वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थो कि तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवरलाल चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में प्रभुराम उ.नि. मय जाब्ता तथा डीएसटी टीम सिरोही द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.03.2025 को रात्रि में ढांगा रेल्वे पुलिया पिण्डवाडा हाईवे रोड पर दौराने नाकाबन्दी एक वाहन मारूति सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर एचआर-52-सी-1005 में से 1 किलो 932 ग्राम अफीम दूध बरामद कर वाहन को जब्त किया जाकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार बाबूलाल भोजराज गुजर किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्व जुर्म धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्व किया गया। बरामद मादक प्रदार्थ की किमत करीबन 9.32 लाख रूपये है।