वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। शान्तिवन तहलटी आज सिरोही पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल की अगुवाई में सी एल जी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आबूरोड शहर व ग्रामीण के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। भाजपा आबूरोड नगर मंडल महामंत्री हरेंद्र सिंह द्वारा प्रशासन के समक्ष स्पॉ की आड़ में जो वेश्यावृत्ति पनप रही है उस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का निवेदन किया। साथ ही उन्होंने आबूरोड रेलवे स्टेशन के आस पास खुलेआम जुआ की पर्ची काटते हुए लोगों व महिलाओं द्वारा कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री पर पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही न करने का विरोध जताया। उन्होंने हाल ही में प्रशासन द्वारा बजरी का कारोबार करने वाले ग़रीब आदिवासी मज़दूरों की धरपकड़ का विरोध जताते हुए कहा कि आबूरोड में बजरी माफ़िया नाम से कोई नहीं है बजरी का काम यहाँ के आदिवासी व ग़रीब वर्ग के लोग करते हैं जिससे वह अपना परिवार पालते हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इन लोगों को बजरी खनन की एक सीमित छूट दी जाए ताकि यह ग़रीब लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।