वीरधरान्यूज़। भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।जाशमा क्षेत्र में कुम्हारिया खेड़ा गांव के एक किसान खेत पर कार्य करते हुए मृत्यु हो गई। जाशमा से ढाणी सड़क मार्ग पर खेत पर कार्य कर रहे। किसान जीव घबराने से खेत पर मृत्यु हो गई। जिस पर ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी लादू लाल खटीक एवं जाशमा चौकी के हेड कांस्टेबल शंकर लाल जाट, एएसआई असरार, रामचंद्र सेनी पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक किसान डालूराम लोहार पिता मोहनलाल लोहार निवासी कुम्हारिया खेड़ा जाशमा क्षेत्र में उम्र 50 वर्ष है खेत पर कार्य कर रहे किसान की मृत्यु हो गई, जिसको भूपाल सागर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए ले गए और पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक डालु राम लोहार के दो बेटे हैं और बहुत ही गरीब हैं।
गांव के ग्राम पंचायत जाशमा के सरपंच देवीलाल लोहार, अमर सिंह बोरदिया ,राजमल संचेती, जीएसएस अध्यक्ष भेरूलाल लोहार, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल बेरवा, मांगीलाल जाट, महावीर अहीर ढाणी, शिवा सोनी जाशमा आदि मौके पर उपस्थित थे।