वीरधरान्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा में कक्षा 8 छात्र छात्राओं की विदाई एवं शिक्षिका के सेवानिवृत्ति अवसर पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि कालूराम जाट एवं विशिष्ट अतिथि रतनलाल शर्मा,दली चंद बेरवा, संजय सुखवाल, वीणा मैडम और सुशीला मैडम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षिका के योगदान की सराहना की। विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों को सम्मानित किया।
विद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्त शिक्षिका स्नेहलता चास्टा को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापक शंकर लाल सुखवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अनोपपुरा क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।