वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जोधपुर।चारे की गाड़ी में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुटी दमकल टीम।
जोधपुर में चारा से भरी पिकअप बिजली के तारों से छू गई। इससे निकली चिंगारी से चारा सुलग उठा। मुख्य मार्ग पर पिकअप से आग निकलते ही एक बारगी तो अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की घटना जोधपुर शहर के राजीव गांधी नगर थाने से कुछ दूर पाल-चौपासनी बाइपास पर आज सुबह 7:35 की है।
चीफ फायर ऑफिसर जलज घसीया ने चौपासनी व बासनी से दमकल रवाना की। तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांतसिंह चौहान ने बताया कि राजीव गांधी नगर थाने के पास एक चारे की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर चौपासनी और बासनी से एक-एक दमकल के साथ फायरमैन निंबाराम, प्रेम, हेमंत, सुभाष और रामजीत की टीम मौके पर पहुंची। यहां स्थिति को देखते हुए बासनी से एक और दमकल रवाना की गई।
करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि जोधपुर ग्रामीण के चाखू थानांतर्गत सुभाष नगर निवासी सहीराम पिकअप में चारा भरकर ले जा रहा था। बाइपास पर पिकअप में ऊपर तक भरा चारा बिजली की लाइन से छू गया और उन्हीं से निकली चिंगारी कुछ ही देर में हवा के कारण तेजी से फैल गई। समय रहते चालक को इसका पता चल गया, तो उसने गाड़ी रोक दी। इससे जनहानि टल गई।