वीरधरा न्यूज़।आबूरोड@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर हवाला कारोबार एवं अवैध कार्य करने वालों अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबूरोड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने आज दिनांक 11 मार्च को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए पार्श्वनाथ ट्रावल्स की निजी बस को चैक कर बस से बिना बिल/दस्तावेज के भारी मात्रा में मिले कैश, सोने-चांदी के जेवरात को जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किये गये। जब्त केश सोना, चांदी के जेवरात व सीलियों की कीमती करीब ढाई करोङ है।