Invalid slider ID or alias.

एनएसयूआई की नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल यात्रा में चित्तौड़गढ़ से छात्र नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

 

चित्तौड़गढ़।एनएसयूआई राजस्थान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में जैसलमेर से जयपुर तक निकाली जा रही नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल यात्रा में चित्तौड़गढ़ के छात्र नेता एव एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त सचिव खुमेंद्र गुर्जर, ज़िला प्रतिनिधि अल्पेश गोस्वामी, छात्र नेता अनीश अठवाल आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

ज़िला प्रतिनिधि अल्पेश गोस्वामी ने बताया कि यात्रा 22 फरवरी को जैसलमेर से रवाना हुई और प्रदेश के विभिन क्षेत्रों से होकर आगामी 10 मार्च को राजधानी पहुंचेगी जहाँ प्रदेश भर से युवा शक्ति पहुंचेगी। साथ ही संयुक्त सचिव खुमेंद्र गुर्जर ने जानकारी दी कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में फेल रही नशे की बिक्री को रोकना और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना एव हम सरकार से मांग करते हैं कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए सरकार कठोर क़ानून बनाएं और लोगों को नशे से मुक्त करने के लिए प्रेरित करें।  साथ ही बताया कि यात्रा के प्रारंभ से लेकर अब तक लगभग 15 हज़ार युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई है। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी इस यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन व्यक्त किया एव प्रदेश के सभी बड़े नेता भी साइकिल यात्रा में शामिल होकर नशे के ख़िलाफ़ निकाली जा रही मुहिम का समर्थन कर रहे है।

Don`t copy text!