वीरधरा न्यूज़।बिलाड़ा@ श्री मिथुन रिल।
बिलाड़ा। अरुणोदय इंटरनेशनल विद्यालय के कक्षा छ: के छात्र भव्य सोनी पुत्र नरेंद्र कुमार सोनी का इंस्पायर अवार्ड 2024-25 की सूची में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने बधाई दी। इस अवसर पर भव्य सोनी को माला पहना कर सम्मानित किया। साथ ही भव्य के माता-पिता को भी विद्यालय परिवार ने बधाई दी गई। इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा, स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है, ताकि वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकें और देश के विकास में योगदान कर सकें। इससे पूर्व भी अरुणोदय विद्यालय से दो विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हो चुका है। अरुणोदय विद्यालय विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।