Invalid slider ID or alias.

कोला-साण्डेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पोकरण चौखला बुनकर समाज (भाम्भी), सेवा समिति की बैठक सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। क्षेत्र के पहाड़ी स्थित प्राचीन साण्डेश्वर महादेव मंदिर प्रागंण में पोकरण चौखला बुनकर समाज की बैठक आयोजित हुई। पोकरण चौखला अध्यक्ष नारायण बुनकर के नेतृत्व में मिटींग आयोजित की गई। बैठक में समाज सुधार एवं शिक्षा क्षेत्र में अहम निर्णय लिये गए जो निम्न हैं- समाज उत्यान के लीए सामुहिक रूप से निर्णय लिए गया की ब्याह – शादी में कम खर्च कर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की अपील की गई।शिक्षा के प्रती अभिभावकों को जागरूक कर कक्षा 10 एवं 12 वीं में जो भी विद्यार्थी 80% से ऊपर अंक लाने पर पोकरण चौखले की तरफ से 5100 रु. प्रोत्साइन राशी एवं 65% से 70% तक अंक लाने पर 2100 रु. और 60% से 65% तक अंक लाने पर 500 रु. राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जायेगी। मिटीग में उदयपुर, आकोला, सुरताखेडा, रावतिया, कबीर की भागल, ताणा, पटोलिया, कंवरपुरा, बड‌गाँव, चगेडी, करजेली, नंगावली, भुपालसागर, संगेसरा, निम्बाहेडा, आदि गांवो से बुनकर समाज बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Don`t copy text!