Invalid slider ID or alias.

कपासन-गुरु का आशीर्वाद लेकर विदा हुई आठवीं बोर्ड की छात्राएं।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।बोर्ड परीक्षा के दौर से गुजर रहे परीक्षार्थी को विद्यालय द्वारा विदाई देने की परंपरा बनी हुई है। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरपुर में प्रधानाध्यापिका रूपाली मीणा की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जय सिंह डालिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि समय प्रबंधन का ध्यान रखते हुए प्रश्न पत्र को अनुशासित तरीके पूर्ण करें निश्चित ही अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होंगे। हनुमान पचार ने पूर्व विद्यार्थी के पद चिन्हों पर चलते हुए नव कीर्तिमान स्थापित करने का टार्गेट दिया। आभार उद्बोधन सर्वेश मीणा ने दिया। सभी बालिकाओं ने अपने गुरुजनों को आश्वस्त किया।

Don`t copy text!