वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। नगर पालिका के गांधीनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में मीणा समाज के पंचायती भवन के बाहर पिछले दो महीने से नाली के ऊपर बना हुआ रेम्प व क्रॉस टूटा होने से आमजन को काफी परेशानी हो रही थी साथ ही इस गली में दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन आ जा भी नहीं पा रहे थे।वार्ड नंबर 26 के पार्षद शमशाद अली अब्बासी ने इस समस्या से नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण को अवगत कराया पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने मौका निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाली का निर्माण करवा कर उस पर ठोस फेरो कवर लगवा दिए जिससे आमजन के साथ ही मीणा समाज के पंचायत भवन में आने जाने वालों को भी भारी राहत मिली है । वार्डवासियों ने कार्य के लिए पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण एवं वार्ड पार्षद शमशाद अली अब्बासी का आभार जताया।