Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अखिल भारतीय जयकार राव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय जयकार राव समाज के तत्वावधान में रविवार 9 मार्च को भदेसर तहसील के असावरा माता स्थल पर असावरा माता सराय कमेटी द्वारा सत्र 2023-24 में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं सहित राज्य व राष्ट्र स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने, राजकीय, राष्ट्रीय सेवा में चयनित होने वाले प्रतिभावान समाजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
असावरा माता सराय कमेटी सचिव लक्ष्मीनारायण सगदार के अनुसार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राव समाज रत्न पद्मश्री जानकीलाल भांड, छगनलाल भांड थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दुर्गालाल बारेठ ने की। प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन प्रदेश संयुक्त महासचिव हेमन्त सोपतका ने दिया।
समिति के पवन जागा के अनुसार सम्मान समारोह का शुभारम्भ असावरा माता, माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। सम्मान समारोह में सम्पूर्ण राजस्थान के 120 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ममेंटो, बेग एवं 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं खेल जगत सहित राजकीय, राष्ट्रीय सेवा में चयनित प्रतिभावानों को ममेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस दौरान बहरूपिया कला में विश्वख्यित कलाकार पद्मश्री जानकीलाल भांड का शॉल ओढ़ा, साफा बंधा कर समिति की ओर से विशेष स्वागत किया गया। समारोह में प्रदेशभर से आमंत्रित समाजजन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समय-समय पर इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन सहित समाज में फैली कुरूतियों को समाप्त करने पर बल दिया। अंत में अध्यक्ष मुकेश हाथिका एवं जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल बिहारिका ने आभार जताया। संचालन पवन जागा ने किया।
इस दौरान मांगीलाल सोपतका, भेरूलाल खरेलवा, रामेश्वरलाल भेरूका, लादूलाल भांड, गोपाल बराला, छोगालाल कोशिथल, बंशीलाल रेवल, गोपाल, मांगीलाल हाथिका, भंवरलाल माणका, भंवर गोगिया, दिनेश जागा, बालुलाल चौधरी, भेरूलाल गोरेल, देवीलाल, उदयलाल हाथिका, भुपेन्द बराला, दिलीप आजोलिया का खेड़ा, दुर्गालाल फोगा, रमेश पोरवाड़, लोकेश चौधरी, बंशीलाल हाथिका, प्रहलाद हाथिका, सत्यनारायण चारण, राजेन्द्र बराला, जगदीशप्रसाद डोगा, भेरूलाल रेवल, कैलाश कुमार बागड़वा, रामनिवास गेगावत, दारासिंह गौड़, गणपतलाल गौड़, भेरूलाल बागड़वा, सायरलाल गोरर, रवि मानावत, दुर्गालाल चौधरी, शंकरलाल चारण, दिनेश हाथिका, रजनीश भांड, ओपी चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Don`t copy text!