Invalid slider ID or alias.

आकोला-ढूंढिया में किसान रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।


आकोला। क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढूंढिया में किसान रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। रजिस्ट्रेशन में सैकड़ों किसान उपस्थित रहे, जिनमें से 158 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। ग्राम पंचायत में कुल 1068 पीएम किसान है जिनमें से कुल 740 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था, कैंप प्रभारी कन्हैयालाल पटेल, आई एल आर प्रशासक मेहता डांगी, सहकार सहकारी समिति अध्यक्ष माधव लाल डांगी, भाजपा प्रभारी विष्णु प्रसाद लोहार, ग्राम पंचायत समाजसेवी संदीप चौबीसा, रमेश गिरी गोस्वामी, ग्राम पंचायत सहायक अमरचंद जाट, विशाल व्यास एलडीसी देवीलाल जनवा, घनश्याम मेनारिया, कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम रेगर, कृष्ण कुमार, हेमेंद्र लोहार अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Don`t copy text!