Invalid slider ID or alias.

आकोला-विद्यालय हनुमान मंगरी नांदोली में विदाई समारोह आयोजित।

वीरधरा न्यूस।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।


आकोला। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमान मंगरी नांदोली में कक्षा 8 का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ रामकिशन यादव थे। अध्यक्षता संस्था प्रधान गंगाराम धोबी ने की।  विशिष्ट अतिथि शारदा विद्या निकेतन के प्रधानाध्यापक पुष्कर राज वर्मा, उदय प्रकाश सालवी, तुलसीराम जणवा, तंवर सिंह राठौड़, लीला प्रजापत, रामावतार, पंकज खटीक इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। विदा ले रहे छात्र-छात्राओं का श्रीफल उपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर  ट्यूबवेल के भामाशाह कैलाश वैष्णव का विधालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। अध्यापक सोहन लाल गाडरी, महेश सोनी, ओम प्रकाश खटीक, शीशपाल पाल सारण, दीपक शर्मा, रविकुमार, जमना गोस्वामी, पुरुषमा सुथार, संदीप चौधरी, कमलेश वर्मा, शीशपाल गुर्जर, हरीश खटीक, राजवीर सिंह सहित स्टाफ गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल गाडरी द्वारा किया गया।

Don`t copy text!