Invalid slider ID or alias.

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा द्वारा महिला दिवस पर किया गया रक्तदान। चित्तौड़गढ़ सहित 5 जिलों में आयोजित हुए शिविर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा दिल्ली के बैनर तले विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेवाड़ के पाँच जिले उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, प्रतापगढ़ ओर भीलवाड़ा में महारक्तदान का आयोजन किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय भाई पढ़ि‌यार व राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष महेंद्र धवल व राजस्थान महिला अध्यक्ष सलोचना परमार के दिशा निर्देश पर राजस्थान युवा उपाध्यक्ष गौरव सरगरा व चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष संजय सरगरा व महिला अध्यक्ष कृष्णा सरगरा व राजसमंद जिला अध्यक्ष कन्हैया एवं महिला अध्यक्ष कृष्णा सरगरा, उदयपुर जिला दिलीप सरगरा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा रतन सरगरा प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष राजू सरगरा एवं महिला अध्यक्ष गंगा सरगरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा रक्तदाताओं को शुभकामाए व आशीर्वाद प्रदान किया गया। वही गाडरी समाज राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष देवीलाल गाडरी व राष्ट्रीय सरगरा महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष बीएल सरगरा नीमच, राजेश सरगरा पार्षद नगर परिषद चित्तौड़गढ़, आदि अतिथियो की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों का स्वागत सम्मान जिलाध्यक्ष संजय सरगरा और समाजजनों ने किया। उसके बाद अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं का माला पहनाकर एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में भामाशाह में मिट्ठू लाल सरगरा धामनी खेड़ा, विक्रम सरगरा चिकसी, राजेश पार्षद चंदेरिया, आशुतोष सरगरा सांवरिया जी, बाबूलाल सरगरा की ओर से फल फ्रूट नाश्ता आदि सभी व्यवस्था की गई।

Don`t copy text!