Invalid slider ID or alias.

मनोरंजक गतिविधियों से भरपूर रहा चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का दूसरा दिन, रन फॉर फोर्ट, केमल शो, योगाभ्यास सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ श्री दुर्गेश लक्षकार

चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का दूसरा दिन भी कई मनोरंजक गतिविधियों से भरपूर रहा। विभिन्न गतिविधियों में पर्यटक शामिल हुए और इस फेस्टिवल की खुशियों में भागीदार बने। सुबह फ़तेहप्रकाश म्यूजियम में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ पर्यटकों और स्थानीय निवासियों ने योग कर सेहतमंद रहने के गुर सीखे। जिला कलक्टर के के शर्मा भी यहाँ पहुंचे और सभी की हौंसला अफजाई की। इसके बाद रन फॉर फोर्ट शुरू हुआ, जिसे लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह देखा गया।

रन फॉर फोर्ट को लेकर दिखा युवाओं में क्रेज़

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन, ये उनके फैले हुए पंख बोलते हैं…जीत की आस में, सारा जोश और उत्साह लिए, फर्स्ट आने की होड़ में ही सही, युवा जब वन्दे मातरम् की जय-जयकार के साथ रन फॉर फोर्ट में दौड़े तो सभी में जोश भर गया। जिला कलक्टर के के शर्मा ने फ़तेहप्रकाश संग्रहालय में रन फॉर फोर्ट की शुरुआत की। पहले लड़कों और फिर लड़कियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान युवाओं में जोश इतना था कि सभी वन्दे मातरम् के नारे लगा रहे थे और चारों ओर बस इन युवाओं के जोश की गूंज सुनाई दे रही थी। ग्रीन फ्लेग मिलते ही सभी एक साथ दौड़ पड़े और फिर तय रूट के मुताबिक़ अनुशासन के साथ दौड़ पूरी करते हुए विजय स्तम्भ के सामने स्थित फिनिशिंग लाइन पर पहुंचे। इसके बाद जिला कलक्टर के के शर्मा ने विजय स्तम्भ परिसर में विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया। इस दौरान एडीएम रतन कुमार, एसडीएमश्यामसुन्दर विश्नोई, डीईओ माध्यमिक शांतिलाल सुथरसहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलक्टर से सम्मान पाकर धावक उत्साहित दिखे और बताया कि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढना चाहते हैं।

जब कलक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी रन फॉर फोर्ट में दौड़े

रन फॉर फोर्ट को लेकर उत्साह इस कदर था कि खुद कलक्टर-एसपी भी अपने आपको इसमें शामिल करने से नहीं रोक पाए। युवाओं की टोलियों को रवाना करने के बाद कलक्टर के के शर्मा, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम रतन कुमार, एडीएम अम्बालाल मीणा, एसडीएम श्यामसुन्दर विश्नोई सहित अन्य अधिकारी भी तय रूट पर दौड़ पड़े। चेहरे पर मुस्कान लिए सुबह-सुबह सूर्योदय की आभा में क्या अधिकारी और क्या युवा, सभी रन फॉर फोर्ट में शामिल होकर अपने आप में नई ऊर्जा का संचार कर रहे थे और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे थे।

स्टार नाईट में कलाकारों ने बिखरे रंग

चित्तौड़गढ़ में फोर्ट फेस्टिवल के तहत गोरा बदलस्टेडियम में पहले दिन देर शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या में बतौर अतिथि जिला कलेक्टर के के शर्मा और एसपी दीपक भार्गव पहुंचे। सांस्कृतिक संध्या में देश के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी जिसने दर्शकों का मन मोह लिया । इन प्रस्तुतियों में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र और उत्तर मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र से कई कलाकार पहुंचे। जिन्होंने विभिन्न नृत्य जैसे चकरी, भांगड़ा, घूमर, बधई बरेली, बृज होली नृत्य, कालबेलिया, डांग और अन्य नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। देर शाम लोगों की इतनी भीड़ जुटी कि सारी कुर्सियां भर गई और बैठने की जगह तक नहीं बची।

पहली बार हुआ केमल शो भी रहा ख़ास

दुसरे दिन सुबह फ़तेहप्रकाश संग्रहालय में पशुपालन विभाग की ओर से केमल शो आयोजित हुआ, जहाँ कई ऊँट सज-धज कर पहुंचे, जिन्हें देखने के लिए सैलानी भी पहुँच गए और चारों ओर बेरीकेट्स को घेर लिया। सभी एकाएक नज़रे गढ़ाए ऊंटों के करतब देख रहे थे। इस दौरान कई ऊंटों ने अटखेलियाँ की जिसे यहाँ पहुंचे लोगों ने भी अपने कैमरे में कैद किया। एडीएम रतन कुमार और युआईटी सचिव सी डी चारण मौजूद रहे और ऊँटपालकों की हौंसला अफजाई की।

दुसरे दिन भी जारी रही कई गतिविधियाँ

फोर्ट फेस्टिवल के दुसरे दिन भी पहले दिन से शुरू हुई कई गतिविधियाँ जारी रहीं। जिनके प्रमुख रूप से फ़तेहप्रकाश संग्रहालय में पतंगबाज़ी, आर्ट केम्प, सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेना, पर्यटकों हेतु मनोरंजक प्रतियोगिताएं आदि गतिविधियाँ जारी रही। इसके अलावा दिन भर गोरा बादल स्टेडियम में उड़ रहा हॉट एयर बलून आकर्षण का केंद्र रहा। यह बलून फोर्ट से भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था।

कलक्टर के साथ सेल्फी लेना नहीं चुके सैलानी

कार्यक्रम में कलक्टर के के शर्मा के साथ सेल्फी लेने को लेकर भी लोग उत्साहित दिखे। कई जगह लोगों ने अकेले तो कई जगह ग्रुप में सेल्फी लेकर अपने परिचितों को शेयर की। कलक्टर ने भी लोगों से फोर्ट फेस्टिवल का लुत्फ़ उठाने और यहाँ की स्थापत्य कला के संरक्षण में भूमिका अदा करने को कहा। कार्यक्रम में कलक्टर के के शर्मा, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम रतन कुमार, एडीएमअम्बालाल मीणा, युआईटी सचिव सी डी चारण, एसडीएम श्याम सुंदर विश्नोई, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह, पर्यटन अधिकारी शरद व्यास सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!