जयपुर- आईफा के ग्लैमर में ‘राजनीति’ का तड़का, ग्रीन कारपेट पर चले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और दीया कुमारी।
वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जयपुर।बॉलीवुड का ग्लैमर शनिवार को राजस्थान की सरजमीं पर उतरा। मौका आईफा डिजिटल अवार्ड सेरेमनी का था, जहां ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड के सितारे नजर आए। इस ग्रीन कारपेट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी नजर आईं। शेखावत ने इस आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की बात कही, उन्होंने कहा कि आईफा के आयोजन से राजस्थान के लोगों को भी ग्लैमर जगत से जुड़ने का मौका मिला है।
वहीं दीया कुमारी ने कहा कि सेलिब्रिटीज ने भी राजस्थान टूरिज्म के लिए वीडियो बनाए हैं।
आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी चले
जोधपुरी सूट पहनकर आईफा डिजिटल अवार्ड में पहुंचे गजेंद्र सिंह ने आईफा के आयोजन के लिए विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। साथ ही कहा कि राजस्थान में आईफा की सिल्वर जुबली से न केवल राजस्थान के लोगों को इस ग्लैमर जगत से जुड़ने का मौका मिला है, बल्कि इस इवेंट के जयपुर में आयोजित होने से राजस्थान के टूरिज्म को एक नई ऊंचाई मिलने वाली है। आने वाले वर्ष में निश्चित रूप से इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।