वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन सिटी।पुलिस चौकी महू पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाएं और पानी भरने का संकल्प लिया। इस मौके पर इंचार्ज लालबहादुर, वेदप्रकाश, पुष्पेन्द्र गारूवाल करई मौजूद रहें।
लालबहादुर ने बताया कि हम सबको पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ये बहुत पुण्य का कार्य है।